वन वे के बारे में पूछा तो ट्रैफिक पुलिस ने अभद्रता की
Lucknow News - वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता इंजीनियरिंग...
वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
इंजीनियरिंग कालेज चौराहे के पास जाम लगा होने पर एक युवक ने बगल वाले रास्ते के वन वे होने के बारे में पूछा लिया तो ट्रैफिक पुलिस ने उससे अभद्रता की। उसे अपशब्द भी कहे। पीड़ित से पुलिस का यह संवाद वायरल हो गया तो डीसीपी ट्रैफिक ने जांच के आदेश दिये हैं।
जानकीपुरम निवासी अमित का आरोप है कि वह शनिवार शाम सात बजे सर्विस लेन से गुजर रहा था। तभी जाम लगा होने की वजह से उसने वहां खड़े कुछ पुलिसकर्मियों से पूछा कि क्या यह रास्ता वनवे है। बस, इस पर एक सिपाही ने उसे अनपढ़ कहते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने एसीपी को जांच सौंपी। उनका कहना है कि जांच में दोषी मिलने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि आरोपी पुलिसकर्मी इससे पहले भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। कई बार शिकायत भी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।