Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTraffic Police Organizes Road Safety Awareness Workshop at Awadh Girls Degree College

विद्यार्थियों को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त इंद्रपाल सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई और 5-ई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 13 Nov 2024 09:28 PM
share Share

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त इंद्रपाल सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई। उन्होंने 5-ई (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इन्फोर्समेंट, इमरजेंसी कॉल, इन्वायरमेंट) के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /इयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. बीना रॉय सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें