हिन्दुस्तान की खबर का बड़ा असर, निशातगंज में बैरीकेडिंग लगी तो सरपट दौड़ने लगा ट्रैफिक
निशातगंज चौराहे पर मंगलवार को ट्रैफिक संचालन व्यवस्थित रहा। बैरीकेडिंग और पुलिस की सख्ती से ई-रिक्शा और ऑटो-टेम्पो सड़क पर खड़े नहीं हुए, जिससे नागरिकों को राहत मिली। अतिक्रमण पर भी लगाम लगी, और वाहन...
निशातगंज चौराहे पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ट्रैफिक संचालन व्यवस्थित रहा। बैरीकेडिंग लगाने और पुलिस की सख्ती के बाद ई-रिक्शा, ऑटो-टेम्पो सड़क घेरकर खड़े नहीं हुए। इससे पॉलीटेक्निक, पेपर मिल कॉलोनी, आईटी चौराहा और महानगर जाने वाले आम नागरिकों को काफी राहत मिली। वहीं पुल के नीचे अतिक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगी। इससे बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से इंदिरा ब्रिज की तरफ जाने वाले वाहन चालक बगैर जाम में फंसे आसानी से निकल गए। राजधानी के व्यस्ततम चौराहों में शुमार निशातगंज में ई-रिक्शा, ऑटो-टेम्पो वालों का कब्जा है। इससे सुबह से देर रात तक भीषण ट्रैफिक जाम रहता है। इससे सबसे अधिक दिक्कत फातिमा अस्पताल और करामत कॉलेज जाने वाले लोगों को होती है। लोगों की समस्या को देखते हुए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबरों को संज्ञान में लेकर ट्रैफिक प्रशासन ने ई-रिक्शा और ऑटो-टेम्पो का ठहराव प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही चौराहे पर सवारी उतारने और बैठाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। वहीं गुड बेकरी से लेकर इंदिरा ब्रिज तक बैरीकेडिंग लगा दी। इससे वाहन चालकों को जाम में नहीं फंसना पड़ा। हालांकि शाम को पीक ऑवर्स में पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।