Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTraffic Diversions for UP T-20 Premier League Matches at Ekana Stadium

आज से 21 दिन इकाना के पास ट्रैफिक बदला रहेगा

डायवर्जन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी-20

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 Aug 2024 10:25 PM
share Share

डायवर्जन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार के आसपास 25 अगस्त से 14 सितंबर तक 21 दिनों के लिए वाहनों का ट्रैफिक भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए बदला रहेगा। इस दौरान प्रस्तावित क्रिकेट मैच में विभिन्न टीमों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। साथ ही उक्त क्रिकेट मैच में विभिन्न महानुभावों और दर्शकों की भीड़ जुटने की संभावना जताई गई है। ऐसे में क्रिकेट मैच के मद्देनजर इकाना स्टेडियम के पास ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

इस रास्ते वाहन सवार आवागमन कर सकेंगे

-क्रिकेट मैच के दौरान ऑटो और टैक्सी को शहीद पथ पर आवागमन नहीं कर सकेंगे।

-वाहनों का दबाव होने की स्थिति में सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अमूल तिराहे से अंशल सिटी होते हुए जा सकेंगे।

-इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी वाहन शहीद पथ से अहिमामऊ चौराहा पर उतरकर एचसीएल तिराहा होते हुए स्टेडियम जा सकेंगे।

-क्रिकेट मैच के दौरान शहीद पथ, अर्जुनगंज पर वाहनों का दबाव पर वाहन सवारों को जरूरी ना होने पर शहीद पथ का प्रयोग करने से बचे।

आज कैसरबाग से परिवर्तन चौराहे तक वन-वे रहेगा

उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के चलते कैसरबाग में ट्रैफिक बदला रहेगा। इस दौरान परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच प्रतिबंधित रहेगा। जबकि परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें