Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Chaos in Kaiserbagh Roadway Buses Still Parked on Streets Despite DM s Orders

कैसरबाग में सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों की सूची भेजी, फिर भी नहीं रुकी पार्किंग

Lucknow News - कैसरबाग में डीएम के आदेश के बावजूद रोडवेज बसें सड़कों पर खड़ी हैं। एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण रोजाना जाम लग रहा है। डीएम ने ड्राइवरों को चेतावनी दी थी, लेकिन बसें अभी भी सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
कैसरबाग में सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों की सूची भेजी, फिर भी नहीं रुकी पार्किंग

कैसरबाग में अभी भी सड़कों पर बसें खड़ी हो रही हैं। डीएम के सूची भेजने के करीब एक महीने बाद भी रोडवेज बसों पर अंकुश नहीं लगा पाया। जिन बसों की डीएम ने सूची बनाकर रोडवेज के आरएम को भेजी थी उन बसों के ड्राइवर के खिलाफ भी कार्यवाही नहीं हुई। इसकी वजह से अभी भी यहां रोजाना जाम लग रहा है। एक दो नहीं दर्जनों बसें कैसरबाग में सड़कों पर खड़े होकर सवारियां बैठा व उतार रही हैं। सोमवार को भी ऐसा ही नजारा दिखायी दिया। डीएम विशाख जी ने 28 जनवरी को कैसरबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें भी काफी बसें सड़क पर मिली थीं। डीएम ने रोडवेज के आरएम को सड़क पर बसों की पार्किंग रोकने का निर्देश दिया था। उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को हिदायत दी थी कि वह ड्राइवरों को कहें कि गाड़ियां न खड़ी करें वरना कार्रवाई होगी। अब डीएम के निर्देश के करीब एक महीने होने वाले हैं। लेकिन रोडवेज की बसों के ड्राइवरों पर कोई अंकुश नहीं लगा। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि बसें खड़ी करने वालों के खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई होगी। सूची भेजी गयी है।

-----------------

अपर नगर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी, फिर भी नहीं हुआ असर

जिलाधिकारी ने कैसरबाग के आस पास बसों के सड़क पर खड़े होने से रोकने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी थी। उन्हें एक सप्ताह तक इसकी निगरानी करने व बसों को सड़क पर खड़े होने से रोकने की जिम्मेदारी दी गयी थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को दी थी। जो बसें खड़ी थी उनकी सूची तैयार करायी थी। डीएम ने आरएम को सूची भेजी थी। लेकिन किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें