व्यापारी देंगे सुरक्षा और जाम पर सुझाव, पुलिस करेगी व्यवस्था
Lucknow News - शहर के जाम और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तंत्र एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके लिए व्यापारियों से चौराहे, नाके पर हो रही अव्यवस्थाओं पर सुझाव मांगा है। इन्हीं सुझावों पर पुलिस प्रबंधन...
शहर के जाम और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तंत्र एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके लिए व्यापारियों से चौराहे, नाके पर हो रही अव्यवस्थाओं पर सुझाव मांगा है। इन्हीं सुझावों पर पुलिस प्रबंधन रणनीति बनाकर सुरक्षा और जाम जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए ‘ब्लू प्रिंट तैयार करेगी।
अमीनाबाद, भूतनाथ, चौक, नक्खास, आलमबाग और गोमतीनगर बाजार में जाम और सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत करने के लिए व्यापारियों से पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने सुझाव मांगे हैं। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों से कहा है कि बेहतर तकनीक वाले सीसीटीवी बाजार में आ गए हैं। जिनमें अलार्म सिस्टम भी लगा हुआ है इन्हें अपने प्रतिष्ठानों में जरूर लगवाएं। पुलिस प्रबंधन और व्यापारियों के सहयोग से इन सीसीटीवी के अलार्म को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। जिससे व्यापारियों के जान-माल की हिफाजत की जा सके।
दें सुझाव लगाई जाएगी पुलिस पिकेट
बाजार की स्थिति को व्यापारियों से अच्छा कोई नहीं समझ सकता। ऐसे में व्यापारियों की राय पर अब पुलिस पिकेट तैनात करने का फैसला लिया गया है। शहर की व्यस्तम और भीड़-भाड़ वाली बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए व्यापारियों से उन जगहों की सूची मांगी हैं जिनको चिह्नित करके पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। संगठन के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के सुझाव पर अगर पुलिस पिकेट लगाई जाएगी तो भूतनाथ, अमीनाबाद और गोमतीनगर के बाजारों की सूरत बदल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।