बिजली संकट से त्रस्त व्यापारियों ने राजाजीपुरम में प्रदर्शन किया
Lucknow News - - उत्तर प्रदेश व्यापार महासंघ ने जेई पर अभद्रता करने का आरोप लगाया - एक्सईएन
बिजली संकट से त्रस्त व्यापारियों ने शनिवार को राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों ने बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती करने और जूनियर इंजीनियर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं सूचना मिलते ही एक्सईएन राजाजीपुरम डिवीजन ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को शांत कराया और सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश व्यापार महासंघ के महामंत्री विशाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से बिजली कटौती हो रही है। बिजली उपकेंद्र पर कभी फोन नहीं उठता। जूनियर इंजीनियर मनीराम को फोन करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। अधिकांश घर व दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं, जो कि 500 रुपये के बकाये पर भी कनेक्शन कट जाता है। इससे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है। संगठन के अध्यक्ष मो. सिराज ने जूनियर इंजीनियर पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने या अन्य कार्यों के लिए आते हैं, वे संविदा पर नियुक्त किए गये हैं, लेकिन उनके पास कोई अधिकारिक पहचान पत्र नहीं होती है। व्यापारियों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार कार्यालय पहुंचे। गुस्साए व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर एक्सईएन ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।