Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraders demanded to repair the electricity system

व्यापारियों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की

Lucknow News - लखनऊ। कार्यालय संवाददाताव्यापारियों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कीव्यापारियों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Nov 2020 09:42 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से लखनऊ की बिजली व्यवस्था चौपट है। राजाजीपुरम, तालकटोरा सहित अधिकांश इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रहती है, जिससे व्यापारी व आमजन त्रस्त है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि बिजली के दाम चार साल में कई बार बढ़ाये गये, लेकिन बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होने के बजाय बिगड़ती गई। किसानों का बिल मनमाने ढंग से भेजा जा रहा हैं। स्मार्ट मीटर जम्प कर रहे हैं, जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान है। उस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग कराई नहीं जा रही है, जिससे प्रोविजनल बिल बना दिया जाता है। फिर उसे सही कराने के लिए उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है। एक बार फिर बिजली के दामों मे बढ़ोत्तरी की कोशिश की जा रही हैं। इससे व्यापारी, किसान, आमजन के ऊपर इस कोरोना काल मे अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें