व्यापारियों ने 80 फीट चौड़ी सड़क के दोनों तरफ दुकान खोलने की मांग की
Lucknow News - लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से 80 फीट चौड़ी सड़क के दोनों तरफ दुकान खोलने की मांग की है। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखा...
- लखनऊ व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र - यहियागंज, गणेशगंज, नाका बाजार में रिटेलर व्यापारी अधिक आते हैं लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से 80 फीट चौड़ी सड़क के दोनों तरफ दुकान खोलने की मांग की है। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अमौसी से मुंशीपुलिया तक ट्रांसगोमती की लगभग सभी बाजारें जैसे भूतनाथ, महानगर, निशातगंज, पत्रकारपुरम, विक्टोरिया स्ट्रीट रोड, राजाजीपुरम इनमें से कई बाजारें लगभग 80 फीट चौड़ी रोड पर स्थित है। इसी तरह थोक बाजार यहियागंज, गणेशगंज, लाटुशरोड, शिवाजीमार्ग, नाका गुरुद्वारा मार्ग, झाऊलाल पुल, रिटेलर व्यापारी ही सामान खरीदने आते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ बहुत कम होने की गुंजाइश रहती है। थोक व्यापारी सप्लाई चेन का मुख्य सप्लायर होता है। यदि थोक बाजारों में दोनों पटरियों की दुकानें बंद रहती है तो सप्लाई चेन बाधित रहता है। ऐसे में जब एक पटरी की दुकानें खुलती हैं, तब बाजारों में एक पटरी पर ही ग्राहकों का दबाव रहता है। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का ठीक से पालन नहीं हो पाता है। यदि बाजार में दोनों पटरी की दुकानें खुलने लगे तो ग्राहक दोनों तरफ बट जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।