व्यापारियों ने डालीगंज में 4.50 मीटर रोड पर नक्शा स्वीकृति मांगी
व्यापारियों ने डालीगंज में नक्शा स्वीकृति के नियम लागू करने की मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एलडीए सचिव से मुलाकात की और बताया कि डालीगंज का पुराना व्यापारिक महत्व है।...
व्यापारियों ने मांग की है कि चौक और यहियागंज की तरह डालीगंज में भी नक्शा स्वीकृति के नियम हों। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव मिला। व्यापारियों ने डालीगंज क्षेत्र में 4.50 मीटर रोड पर नक्शा स्वीकृत किए जाने की मांग की। अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल एवं महामंत्री योगेंद्र सिंह ने एलडीए सचिव को समस्या बताई। कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में निर्मित अर्द्ध विकसित क्षेत्र एवं विकसित क्षेत्र का वर्णन है। निर्मित क्षेत्र में यहियागंज, चौक आदि पुराने मोहल्ले लिए गए हैं किंतु डालीगंज शामिल नहीं है। डालीगंज भी चौक, यहियागंज जितना ही प्राचीन मोहल्ला है। बावजूद इसके अर्द्धविकसित में रखे जाने की वजह से डालीगंज में नक्शा स्वीकृति के लिए नौ मीटर का प्रावधान है। इस नियमावली से डालीगंज के छोटे बड़े व्यापारियों के पुराने मकान जर्जर होकर गिर रहे हैं लेकिन भवनों का निर्माण नहीं कर पा रहे है। महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि डालीगंज बहुत ही पुराना एवं घनी आबादी वाला व्यापारिक स्थल है जिसमें अधिकांश में गल्ला का कारोबार होता है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्याय अरविंद अग्रवाल, संजय जायसवाल,राकेश त्रिपाठी, पुनीत कन्धारी, विवेक अग्रवाल आदि शमिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।