Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTop Pharmacy and Engineering Merit List Reveals Dominance of Azamgarh Varanasi and Firozabad

पॉलीटेक्निक: परीक्षा की मेरिट के टॉप 5 में लखनऊ का कोई छात्र नहीं

लखनऊ के छात्रों ने फार्मेसी और इंजीनियरिंग की मेरिट सूची में निराश किया है। लखनऊ का कोई भी छात्र टॉप फाइव में नहीं है, जबकि आजमगढ़, वाराणसी और फिरोजाबाद ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। प्राविधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 Oct 2024 06:02 PM
share Share

-फार्मेसी और इंजीनियरिंग की मेरिट सूची में आजमगढ़, वाराणसी, सुलतानपुर, फिरोजाबाद का दबदबा -लखनऊ के पॉलीटेक्निक संस्थानों और छात्रों ने किया निराश

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

प्राविधिक शिक्षा परिषद की पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर (वार्षिक परीक्षा) जून 2024 की मेरिट सूची में लखनऊ के छात्रों ने निराश किया है। इंजीनियरिंग और फार्मेसी दोनो ही की मेरिट सूची में लखनऊ का कोई भी छात्र टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाया है। दोनो ही मेरिट सूची में लखनऊ को श्रेष्ठ सिर्फ सातवां ही स्थान मिला है। वहीं आजमगढ़, फिरोजबाद, चन्दौली, उन्नाव, सुलतानपुर, फैजाबाद जैसे जिलों को दबदबा दिखा है।

पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक, विशेष बैक पेपर परीक्षाएं 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर हुई थीं। परीक्षा का परिणाम में इंजीनियरिंग की मेरिट सूची में टॉप करने वाले पांच स्थानों पर आजमगढ़ और वाराणसी के छात्र शामिल हैं। वहीं फार्मेसी की मेरिट सूची में टॉप पांच स्थानों पर फिरोजाबाद, प्रयागराज, उन्नाव, सुल्तानपुर, फैजाबाद और मैनपुरी के विद्यार्थी शामिल हैं। लखनऊ को दोनो ही मेरिट सूची में सातवां स्थान मिला है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरिट सूची के सर्वश्रेष्ठ दस छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

फाइनल वार्षिक परीक्षा फार्मेसी मेरिट सूची

इकरा खान, फिरोजाबाद , 82.96 प्रतिशत

अंजलि यादव, प्रयागराज, 82.43 प्रतिशत

मरियम फातिमा, उन्नाव, 82.26 प्रतिशत

अभिलाभा सिंह, सुलतानपुर, 82.26 प्रतिशत

अविनाश मिश्रा, फैजाबाद, 81.83 प्रतिशत

रौनक, मैनपुरी, 81.74 प्रतिशत

वंशिका, कानपुर, 81.65 प्रतिशत

कार्तिक वर्मा, गाजियाबाद, 81.57 प्रतिशत

बादल काचर, लखनऊ, 81.57 प्रतिशत

आदित्य अग्रवाल, लखनऊ, 81.22 प्रतिशत

शशि पाण्डेय,प्रतापगढ़, 81.22 प्रतिशत

फाइनल वार्षिक परीक्षा इंजीनियरिंग मेरिट सूची

शुभम वर्मा, आजमगढ़ 86.33 प्रतिशत

आकाश कुमार, वाराणसी, 85.74 प्रतिशत

अजय कुमार, वाराणसी, 84.95 प्रतिशत

आंचल, वाराणसी,84.85 प्रतिशत

गणेश कुमार वर्मा, 84.79 प्रतिशत

रागिनी मौर्या, चन्दौली, 84.36 प्रतिशत

आयुष पाण्डेय, लखनऊ, 84.30 प्रतिशत

प्रीत सिंह, वाराणसी, 84.12 प्रतिशत

सूरज प्रजापति, आजमगढ़,84.03 प्रतिशत

शिवाली प्रजापति, आजमगढ़, 84.03 प्रतिशत

पुनर्मूल्यांकन के लिए सात तक आवेदन

पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा में अंकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन के लिए सात अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का लिंक प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय पांच सौ रूपए शुल्क देय होगा। जारी परिणाम में सेमेस्टर परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 60.06% रहा था। वहीं जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24 प्रतिशत रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3% छात्र और 42% छात्राएं सफल हुए हैं। इस बार बोर्ड ने विद्यार्थियों को स्क्रूटनी का मौका नहीं दिया है। आवेदन शुल्क छह अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें