Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsToday the minister will ask to arrange 10 thousand beds from medical colleges

मेडिकल कॉलेजों से 10 हजार बेड के इंतजाम करने को आज मंत्री कहेंगे

Lucknow News - प्रमुख समाचार राज्य मुख्यालय । मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग देर रात तक बैठक कर 10000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने में जुटा रहा । कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 March 2020 10:34 PM
share Share
Follow Us on

प्रमुख समाचार राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग देर रात तक बैठक कर 10000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने में जुटा रहा । कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से चिंतित प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि इमरजेंसी में बड़ी मात्रा में बेड तैयार रखे जाएं ताकि अचानक मरीज आने लगे तो उनको आइसोलेशन वार्ड के इन वीडियो में भर्ती कर लिया जाए। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सरकारी और निजी 51 मेडिकल कॉलेजों के संचालकों से बात कर 10000 बेड की व्यवस्था करने के लिए कहेंगे । हरेक मेडिकल कॉलेज को 200 बेड का इंतजाम करना होगा। दूसरी तरफ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे ने बताया मेरठ मेडिकल कॉलेज में रविवार से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि का काम शुरू हो गया है । इसी तरह एसजीपीजीआई लखनऊ और गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भी 2 दिन के अंदर कोरोना वायरस मरीजों की जाच का काम शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें