आज लखनऊ से मैलानी तक यात्रियों को ट्रेन का तोहफा मिलेगा
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
साढ़े तीन साल के इंतजार के बाद लखनऊ से मैलानी एक बार फिर रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे हजारों यात्रियों को नई ट्रेन का तोहफा मिलेगा। मैलानी में खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी शुक्रवार दोपहर दो बजे लखीमपुर-मैलानी नए रेल खंड की शुरूआत करते हुए एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
रेलवे यात्री सुविधा के मद्देनजर लखीमपुर तक जाने वाली एक जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को विस्तार देगी। लखनऊ से लखीमपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय भी बदला जाएगा। गोरखपुर लखीमपुर एक्सप्रेस सुबह 11:20 बजे लखीमपुर पहुंचकर दोपहर 12:10 बजे गोला गोकर्णनाथ व एक बजे मैलानी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मैलानी से शाम 4:50 बजे चलकर 5:24 बजे गोला गोकर्णनाथ व शाम 6:15 बजे लखीमीपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 55066 अब शाम 6:40 बजे की जगह शाम 5:25 बजे लखनऊ जंक्शन से चलेगी। यह ट्रेन लखीमपुर से 11.15 की जगह 9:10 बजे पहुंचते हुए गोला गोकर्णनाथ , बांकेगंज होते हुए रात 11 बजे मैलानी पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 55061 पैसेंजर सुबह पांच बजे रवाना हो·र बांकेगंज, गोला गोकर्णनाथ, बहेलिया बुजुर्ग, रजागंज, फरदहन, देव·ली और लखीमपुर होते हुए 10:30 बजे लखनऊ जंक्शन आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।