Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTobacco-Laden Truck Overturns on Kakori Outer Ring Road No Injuries Reported

काकोरी में तम्बाकू लदा ट्रक पलटा

Lucknow News - काकोरी के मोहद्दीनपुर आउटर रिंग रोड पर मंगलवार को एक तम्बाकू लदा ट्रक पलट गया। ट्रक की कमानी टूटने से यह हादसा हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और करीब डेढ़ घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on

काकोरी। काकोरी के मोहद्दीनपुर आउटर रिंग रोड पर मंगलवार को तम्बाकू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की कमानी टूटने से हादसा हुआ। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घण्टे तक आवागमन रुक- रुक कर चलता रहा। इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक राजस्थान निवासी ड्राइवर सोनारा उदयपुरम के खलासी पपोला के साथ ट्रक पर तम्बाकू लादकर बिहार के किशनगंज जा रहे थे। मंगलवार शाम करीब चार बजे वह काकोरी के मोहद्दीनपुर स्थित आउटर रिंग रोड पर पहुंचे थे। ट्रक की कमानी टूट गई। कमानी टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लदे तम्बाकू के बोरे सड़क पर बिखर गए। हादसे में ड्राइवर व खलासी दोनों बाल- बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें