विपरीत दिशा और अवैध कट से निकलने वाले वाहनों के टायर होंगे पंचर
Lucknow News - - तेलीबाग और अहिमामऊ के पास लगाकर होगा ट्रॉयल
- मुम्बई और पुणे की तर्ज पर लखनऊ में भी लगाए जाएंगे ‘रोड स्पाइक बैरियर- तेलीबाग और अहिमामऊ के पास लगाकर होगा ट्रॉयल - ट्रैफिक पुलिस विभाग को मिले 17 ‘रोड स्पाइक बैरियरलखनऊ। अहमद खानशहर में विपरीत दिशा और अवैध कट से गुजरने वाले वाहनों से ट्रैफिक पुलिस ‘रोड स्पाइक बैरियरकी मदद से लगाम कसेगी। यह बैरियर दिल्ली, मुम्बई और पुणे में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस तेलीबाग और अहिमामऊ में ट्रायल के तौर पर बैरियर लगाने वाली है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस बैरियर की मदद से काफी रोकथाम होगी। विपरीत दिशा और अवैध कट से निकलने वाले वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस पकड़े जाने वाले वाहनों का सिर्फ ई चालान करके छोड़ देती है। इसके बावजूद वाहन स्वामी बाज नहीं आ रहे हैं। लोहे की छड़ों से टायर पंचर होगा एडीसीपी ट्रैफिक प्रथम सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक ‘रोड स्पाइक बैरियर के जरिए ऐसे वाहन स्वामियों को सबक सिखाया जा सकेगा। जोकि विपरीत दिशा और अवैध कट से वाहन निकालते है। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के टायर का दबाव पड़ते ही इसमें छिपी हुई स्वत: लोहे की झड़े बाहर आ जाएगीं। जो टायर को पंचर और फाड़ सकती है। तेलीबाग और अहिमामऊ में होगा ट्रायलट्रैफिक पुलिस तेलीबाग से विपरीत दिशा में नहर की ओर जाने वाले मार्ग पर काफी हादसे हो रहे हैं। इन ‘रोड स्पाइक बैरियर को यहां पर रखा जाएगा। इसके साथ ही अंसल से अहिमामऊ की तरफ आने वाले मार्ग पर रखकर ट्रायल किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस विभाग को मिले 17 बैरियरट्रैफिक विभाग को 17 रोड स्पाइक बैरियर मिले हैं। एक बैरियर की लम्बाई करीब एक मीटर है। ट्रायल सफल होने के बाद इन्हें शहर के चिहिंत स्थानों पर रखा जाएगा। जिससे हादसों से बचाव हो सके। वर्जनएक सप्ताह के लिए यह ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ही पूरे शहर में चिहिंत स्थानों पर रोड स्पाइक बैरियर रखें जाएगें। जिससे हादसों से बचाव हो सके। सुरेश चंद्र रावत (फोटो)एडीसीपी ट्रैफिक प्रथम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।