मई के पहले हफ्ते तक यूपी में बिगड़ा रहेगा मौसम
-आज पूरे प्रदेश में आंधी-पानी की चेतावनी जारी, मौसम निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया कि आगामी सात-आठ मई तक प्रदेश में आंधी-पानी का सिलसिला जारी...
-आज पूरे प्रदेश में आंधी-पानी की चेतावनी जारी-किसान अनाज का भण्डारण यथाशीघ्र करें, सब्जियों की खेती में अनावश्क सिंचाई न करेंविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयएक दिन के अंतराल के बाद मौसम ने फिर करवट बदलना शुरू किया है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार गुरुवार 30 अप्रैल से 7-8 मई तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आंधी-पानी का सिलसिला रूक-रूक कर जारी रहने के आसार बन रहे हैं। मौसम निदेशक के अनुसार मौसम में यह नया बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ते हुए देश के उत्तरी राज्यों में आने की वजह से होगा। उन्होंने बताया कि इस एक हफ्ते के दौरान राज्य के विभिन्न अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। रूक-रूक हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। फिलहाल गुरुवार 30 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 2-2 सेंटीमीटर बारिश हरैय्या, कैसरगंज, शाहजहांपुर तहसील में रिकार्ड की गई। इसके अलावा पट्टी, मनकापुर, कराकट में 1-1 से.मी.बारिश रिकार्ड की गई।कृषि विज्ञानी सी.पी.श्रीवास्तव ने किसानों को सलाह दी है कि बीज बनाने के लिए बोरे में दवाईयां डालकर अनाज को संरक्षित कर लें। अपने उपयोग के लिए अनाज का भण्डारण बखारी आदि में नमी को बचाकर रखें। इस वक्त चना, मटर, मसूर, राई,सरसों की फसल का अपने इस्तेमाल के लिए भण्डारण ठीक से करें ताकि साल भर के लिए उनके अपने इस्तेमाल के लिए अनाज बचा रहे। गेहूं की फसल अपने इस्तेमाल के लिए बचाकर बाकी अन्य उपज को सरकारी क्रय केन्द्रों पर जाकर यथाशीघ्र बेचें। लौकी, तोरइ्र, भिण्डी, चौलाई आदि सब्जियों में सिंचाई मौसम को देखते हुए करें। जब तब बारिश होने की वजह से अपनी तरफ से अनावश्यक सिंचाई कर अपने श्रम और धन की बर्बादी न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।