Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTiger Terror in Kakori Fresh Paw Prints Found Near Central Institute of Subtropical Horticulture

रहमान खेड़ा संस्थान में बाघ के नए पगचिह्न मिले

Lucknow News - काकोरी के रहमान खेड़ा के जंगलों में बाघ का खौफ बना हुआ है। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में बाघ के नए पगचिह्न मिले हैं। वन विभाग की टीम ने इन पगचिह्नों को ट्रेस करने का काम शुरू किया। ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
रहमान खेड़ा संस्थान में बाघ के नए पगचिह्न मिले

बाघ का खौफ काकोरी,संवाददाता। रहमान खेड़ा के जंगलों सहित आसपास के गांव में बाघ की दहशत बनी हुई है। अब केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में बाघ के नए पगचिह्न मिले है। शनिवार को नए पगचिह्न को ट्रेस करने के निर्देश दिए गए। ताकि बाघ की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को बाघ के नए पगचिह्न मिले। वहीं संस्थान के बेल वाले ब्लॉक में पोर्टेबल मचान के पास पड़वे के मृत शरीर बांघकर बाघ का इंतजार किया जा रहा है।

रहमान खेड़ा के सीआईएसएच संस्थान में बाघ के नए पगमार्क पाये गये है। इस पगचिह्न को ट्रेस के निर्देश अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह ने दिए। इस दौरान डीएफओ सितांशु पांडेय और डॉक्टर्स की टीम बाघ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान आम के बाग के पीछे झाड़ियों में मिल पदचिह्न को ट्रेस करने के निर्देश दिये गए। टीम ने सुलोचना औरा डायना के जरिए जोन एक और जोन दो में सघन काम्बिग की गई और ग्रामीणों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इनमें ग्राम मीठेनगर, हाफिजखेड़ा, कुसमौरा, जमालनगर, अमेठिया सलेमपुर, मोहम्मदनगर, मऊ व हबीबपुर आदि गांवों के लोगो को बाघ वन्य जीव के बारे में जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें