ड्रोन ने पकड़ी बाघ की लोकेशन, पकड़ने के लिए एक्सपर्ट पहुंचे
Lucknow News - काकोरी के रहमान खेड़ा में एक बार फिर बाघ की लोकेशन मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने बाघ की तस्वीरें कैद की हैं और उसकी मूवमेंट की जांच कर रहे हैं। बाघ की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन तेज किया गया...
काकोरी के रहमान खेड़ा में एक बार फिर बाघ की लोकेशन मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। शुक्रवार को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान स्थित रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ की आहट 18 दिन बाद मिली। पहली बार बाघ वन विभाग के ट्रैप कैमरे में शुक्रवार तड़के कैद हुआ। इससे पहले ड्रोन ने भी बाघ की लोकेशन को देखा। इसी लोकेशन के आधार पर बाघ को पकड़ने के लिए शाहजहांपुर के पूर्व डीएफओ प्रखर गुप्ता को बुलाया गया। जहां-जहां बाघ के पगचिह्न मिले है वहां-वहां पर दौरा करके उनकी भी मदद ली जा रही है। शुक्रवार सुबह डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय के साथ एक्सपर्ट की टीम ने संस्थान का दौरा भी किया। शुक्रवार सुबह बेहता नाले के किनारे मंडौली गांव के पास बाघ के नए पगचिन्ह मिले। वहीं दोपहर में मीठे नगर, सहिलामऊ, मंडौली, खालिसपुर एवं उलरापुर गांव में बाघ देखे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं देर रात खालिसपुर गांव में बाघ की दहाड़ सुनाई देने के बाद वन विभाग ने पटाखे दागकर ग्रामीणों को सचेत और सतर्क रहने के साथ साथ दिशा निर्देश दिए। रहमान खेड़ा संस्थान के पास से गुजरी रेलवे लाइन के पास बाघ के नए पगचिह्न पाए गए हैं।
विद्युत पोल पर लगे ट्रैप कैमरे में कैद हुआ बाघ
डीएफओ डॉ सितांशु पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार से पांच के बीच जंगल मे बने कंट्रोल रूम के पास विद्युत पोल पर लगे ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीरें कैद हुई है। बाघ संस्थान के चौथे ब्लॉक में अमरूद की बाग के पास चहलकदमी करते हुए देखा गया। बाघ की मूवमेंट की सूचना पर डीएफओ सुबह ही संस्थान पहुंच गए।
संस्थान के जंगल में की गई बाघ की घेराबंदी
डीएफओ ने ऑपरेशन का जायजा लिया और टीम बनाकर वनकर्मियों को आस पास के गांव में भेजा। बाघ के संस्थान के जंगल में ही छुपे होने की संभावना है। वन विभाग की टीम ने संस्थान व आस पास के गांवों में बाघ की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन को तेज कर दिया है।
वन्यकर्मियों को बांटी गई सुरक्षा किट
डीएफओ डॉ सितांशु पाण्डेय ने बताया कि बाघ की तस्वीर कैद होने के बाद शुक्रवार को क्षेत्र में कॉम्बिंग करने वाली वन विभाग की टीम को सुरक्षा किट प्रदान क गई है। सुरक्षा किट में हेलमेट, प्रोटेक्शन शील्ड, टार्च डंडा एवं बूट दिया गया है। वन्यकर्मियों को सुरक्षा के लिए दो गन भी जल्दी दे दी जाएगी। ताकि वन टीम सुरक्षा के साथ बाघ का सामना कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।