Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTiger Escapes Capture After Devouring Prey CCTV Captures Lapses

बाघ के लिए बांधा गया जाल खुला ही नहीं, लापरवाही कैमरे में कैद

Lucknow News - बाघ ने जाल में बंधे पड़वे को निवाला बना दिया और जाल खुला ही नहीं। बाघ ने जाल को 50 मीटर तक घसीट लिया। वन विभाग की टीम ने निगरानी की, लेकिन बाघ बचा हुआ हिस्सा खाकर निकल गया। बाद में टीम ने सघन कॉम्बिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बाघ के लिए बांधा गया जाल खुला ही नहीं, लापरवाही कैमरे में कैद

बाघ पकड़ने के इंतजाम धरे रह गए। जाल के बीच बंधे पड़वे को बाघ ने निवाला बना दिया और जाल खुला ही नहीं। इतना ही नहीं जाल से करीब 50 मीटर तक घसीट ले गया। जाल बांधने में की गई लापरवाही सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हो गई। इसके बाद रविवार रात को पड़वे का बचा हिस्सा भी खाकर बाघ निकल गया। इस दौरान वन विभाग की टीम निगरानी ही करती रह गयी। रहमान खेड़ा के संस्थान में सोमवार को बाघ के पगचिह्न बेल वाले ब्लॉक में पाए गए। वहीं जोन एक में पड़वे के शिकार वाली जगह पर वन विभाग की टीम पड़वे के पास बाघ के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाघ पड़वे का बचा हिस्सा खाकर निकल गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने संस्थान सहित जोन दो और जोन तीन में सघन कॉम्बिंग की लेकिन बाघ की लोकेशन नहीं मिली। डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय ने बताया कि संस्थान के जोन एक में कॉम्बिंग करायी गई। जाल को सही कर लाइव सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। थर्मल ड्रोन कैमरे से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें