बलरामपुर अस्पताल में थायराइड की जांच ठप
बलरामपुर अस्पताल में थायराइड की जांच दो दिन से ठप है, जिसके कारण मरीजों को लौटना पड़ रहा है। रीजेंट की कमी के कारण जांच नहीं हो पा रही है, जिससे मरीज निजी पैथालॉजी में अधिक कीमत चुकाकर जांच करवाने को...
बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की थायराइड की जांच ठप हो गई है। दो दिन से जांच नहीं होने से मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ रहा है। कई मरीजों को बाहर निजी पैथालॉजी से जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल में रीजेंट की आपूर्ति न होने से जांच प्रभावित है। बलरामपुर अस्पताल में रोजाना पांच से छह हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इनमें से करीब 100 मरीजों को थायराइड की जांच लिखी जाती है। दो दिन से मरीज थायराइड की जांच के लिए पैथालॉजी काउंटर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी थायराइड की जांच नहीं की जा है। मरीजों को निजी पैथालॉजी पर अधिक कीमत चुकाकर जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल में जांच के लिए रीजेंट नहीं मिल रहा है। निजी कंपनी के जरिए रीजेंट की आपूर्ति की जाती है। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक रीजेंट मंगवाया गया है। रीजेंट आते ही मरीजों की थायराइड की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।