युवक से ठगों ने हड़पे रुपये
Lucknow News - मोहनलालगंज। हिन्दुस्तान संवाद साइबर ठगों ने युवक के ई-वाट से 19 हजार रुपये निकाल...
मोहनलालगंज। हिन्दुस्तान संवाद
साइबर ठगों ने युवक के ई-वाट से 19 हजार रुपये निकाल लिए। धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए पीड़ित मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचा था। जहां से उसे हजरतगंज साइबर सेल भेजा गया। वहां पहुंचने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की सलाह दी गई, लेकिन कहीं भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
समेसी रसूलपुर निवासी दुर्गेश कुमार के अनुसार कुछ वक्त पहले उन्होंने गांव की एक महिला का बिजली बिल यूपीआई एप से जमा किया था। गलती से दो बार बिल का भुगतान हो गया था। इसके बाद दुर्गेश ने एनपीसीआई में शिकायत की थी। गुरुवार को उनके पास एक फोन आया। काल करने वाले शख्स ने बातों में उलझा कर दुर्गेश से यूपीआई आईडी की डिटेल ले ली। इसके बाद खाते से रुपये निकल गए। दुर्गेश के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी ठगी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।