Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThree-Year-Old Ignites Fire at Home Family Rescued by Relative

बच्चे ने माचिस जलाकर फेंकी, घर में आग लगने से एक झुलसा

Lucknow News - ठाकुरगंज के अमन विहार कॉलोनी में हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज के अमन विहार कॉलोनी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 8 March 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे ने माचिस जलाकर फेंकी, घर में आग लगने से एक झुलसा

ठाकुरगंज के अमन विहार कॉलोनी में शनिवार को खेल- खेल में तीन वर्षीय बच्चे ने माचिस की तीली जलाकर कमरे में फेंक दी। जिससे घर में आग लग गई। बेटे की रोने की आवाज सुनकर मां भागकर आई। मां- बेटा दोनों लपटों के बीच फंस गए। चीख पुकार सुन भागकर आए देवर ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान देवर का दाहिना हाथ व चेहरा मामूली रूप से झुलस गया। उधर, परिवार वालों ने आसपास के लोगों की मदद से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली। अमन विहार कॉलोनी में कारपेंटर इमरान का तीन मंजिला घर है। इमरान के मुताबिक शनिवार सुबह वह पिता के साथ काम पर चले गए। घर पर पत्नी, तीन वर्षीय बेटा इम्दाद व भाई शाखरुख था। सुबह करीब 10:30 बजे इम्दाद दूसरे मंजिल पर खेल रहा था। मां बाथरूम में थी। इस बीच इम्दाद ने माचिस की तीली जलाकर बिस्तर पर फेंक दी। कुछ ही देर में आग पकड़ ली। आग की तपिश से इम्दाद रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मां भागकर कमरे में आई तो आग की लपट निकल रही थी। मां- बेटा आग की लपट के बीच फंस गए। चीख-पुकार सुन पहली मंजिल पर सो रहे शाहरुख भाग कर दूसरे मंजिल पर आया। किसी तरह दोनों लोगों को बचाकर नीचे ले गया। आग से शाहरुख का दायां हाथ व चेहरा आंशिक रूप से जल गया। आसपास के लोगों की मदद से शाहरुख ने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाना शुरू कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। परिवार वालों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।

संकरी गली में दो सौ मीटर पहले रुक गई दमकल

एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक देर से पहुंचने का आरोप निराधार है। जिस घर में आग लगी थी वह संकरी गली में हैं। करीब दो सौ मीटर पहले ही दमकल रुक गई। अग्निशमन कर्मियों ने पाइक सड़क पर फैलाकर राहत कार्य चलाया। हालांकि तब तक आग काफी हद तक बुझ चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें