साफ करने के बहाने उड़ाए जेवर, तीन पकड़े गए
शनिवार को आलमबाग में तीन ठग महिला के जेवर लेकर भाग निकले। महिला की चीख पुकार पर लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों की पहचान पंकज सोनी,...
आलमबाग में शनिवार को गहने साफ करने का झांसा देकर तीन टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर भाग निकले। महिला की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भे दिया। आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी अंजू श्रीवास्तव के मुताबिक शनिवार को उनकी सास सरोजनी देवी घर पर थी। इस बीच तीन व्यक्ति आए और जेवर साफ करने की बात कहने लगे। बातों में आकर सास सरोजनी ने अपनी बाली साफ करने के लिए उन्हें दे दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही वह पानी लेने के लिए मुड़ी वह बाली लेकर भागने लगे। सरोजनी भी उनके पीछे चीख पुकार मचाते हुए भागी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। आरोपितों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग शिवशंकर महादेवन के मुताबिक आरोपितों की पहचान ठाकुरगंज के डूडा कालोनी मिश्रीबगिया निवासी पंकज सोनी, दुबग्गा मल्हपुर के चन्दन गुप्ता व ठाकुरगंज बर्फखाना के मोहन सोनी के रूप में हुई। मोहन के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में दो मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।