Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThree Thieves Arrested for Robbery to Fund Drug Addiction in Gomti Nagar

नशे के लिए लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

- गोमतीनगर पुलिस और क्राइम टीम ने तीन को पकड़ा - गिरोह स्पोर्ट्स बाइक से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 07:21 PM
share Share

नशे के लिए लूट पर्स, चेन और मोबाइल लूट करने वाले तीन बदमाशों को गोमतीनगर पुलिस और पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों लूट का सस्ते दामों में बेचकर स्मैक और गांजा खरीदकर पीते थे। तीनों नशे के आदी है। गिरोह का सरगना अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में मड़ियांव गांव का रहने वाला आकाश द्विवेदी, इदिरानगर शिवाजीपुरम के रहने वाले आयुष सिंह और सहारा स्टेट जानकीपुरम सेक्टर-11 का आशू रंजन है। तीनों के पास से लूट का मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये और एक बाइक बरामद की गई है। सीसी फुटेज के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है। अपर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह के मुताबिक बदमाशों ने 17 अक्टूबर को आरती यादव की झपट्टा मार कर पर्स और चेन लूटी थी। बदमाशों के झपट्टे से आरती गिरने से घायल भी हो गई थी। 21 सितंबर को झपट्टा मार कर विनोद राय की पर्स लूटी थी। दोनों वारदातों में बदमाश सीसी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है।

लूट का माल बेचकर पूरी करते थे नशे की लत

एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल के मुताबिक गिरफ्तार तीनों लुटेरे स्मैक और गांजे के आदी है। नशे की लत के लिए यह लोग लूटपाट करते थे। लूट का माल बेचकर स्मैक और गांजा खरीदकर पीते थे। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है उसकी तलाश जारी है। आकाश के खिलाफ पांच, आयुष पर तीन और आशू रंजन के खिलाफ चार मुकदमे लूटपाट के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें