तीन माह बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के नीचे आया
Lucknow News - लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातातीन माह बाद कोरोना मरीजों आंकड़ा 200 के नीचेतीन माह बाद कोरोना मरीजों आंकड़ा 200 के नीचेतीन माह बाद कोरोना मरीजों आंकड़ा 200 के नीचेतीन माह बाद कोरोना मरीजों आंकड़ा 200 के...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस के तेवर कुछ ढीले पड़ने लगे हैं। तीन माह बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 से कम हुआ है। मंगलवार को 186 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम हो रही है लेकिन गंभीर मरीज बरकरार हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती छह मरीजों ने इलाज के दौरान सांसे थम गईं।186 लोग पॉजिटिव मिलेमार्च से कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। जुलाई में वायरस ने रफ्तार पकड़ी। 17 जुलाई को 151 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा। इसके बाद मरीजों का ग्राफ 200 से बढ़ता गया। सितंबर में करीब 1300 लोग पॉजिटिव मिले। धीरे-धीरे मरीजों के आंकड़ों में कमी आई। मंगलवार को यह आंकड़ा गिरकर 186 पहुंच गया है। 353 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की।6022 लोगों के नमूने लिए गएसर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6022 लोगों के नमूने लिए हैं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अब तक कुल होम आइसोलेशन में 46372 मरीज रखे गए। इनमें 44272 ने होम आइसोलेशन का समय पूरा कर वायरस को हरा दिया है। इस समय 2100 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।यहां मिले मरीजइंदिरा नगर 25, गोमती नगर 15, रायबरेली रोड 17, मडियांव 10, आलमबाग 10, चौक 11, जानकीपुरम, आठ, अलीगंज सात, निशातगंज दो, ठाकुरगंज सात, गोमतीनगर विस्तार 12 और महानगर में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।मंगलवार कोरोना अपडेटकुल मामले 62760मौत 870स्वस्थ्य 58136उपचाराधीन 3754कोरोना रात 10 बजे बेड की स्थितिअस्पताल भर्ती बेड खालीकेजीएमयू 201 299लोकबंधु 35 221लोहिया 70 77एरा 100 338
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।