Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThree Foot Overbridges Proposed for Ayodhya Road to Ensure Pedestrian Safety

अयोध्या हाईवे पर तीन फुट ओवरब्रिज की सिफारिश

Lucknow News - अयोध्या रोड पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में कठिनाई हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, अवध बस स्टैंड, बीबीडी और हाईकोर्ट के पास तीन फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 Jan 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या रोड पर वाहनों की संख्या व रफ्तार बढ़ने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई हो रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए तीन फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनेंगे। ट्रैफिक विभाग ने पीडब्ल्यूडी से अवध बस स्टैंड, बीबीडी और हाईकोर्ट के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण की सिफारिश की है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) अजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें ट्रैफिक विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एलडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने अयोध्या रोड पर पैदल यात्रियों के लिए तीन फुट ओवरब्रिज का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा तिवारीगंज, सेमरा, वीमार्ट, मटियारी, चिनहट के पास बने कट बंद करने की सिफारिश की। जिस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी।

लुलु मॉल के पास भी फुट ओवरब्रिज बनेगा

शहीद पथ किनारे लुलु मॉल के पास भी फुट ओवरब्रिज बनेगा। पीडब्ल्यूडी ने 263.46 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक शहीद पथ पर वाहनों की गति 80-100 किमी प्रतिघंटा है। इससे पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत होती है। कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है।

---------------

वर्जन

अयोध्या रोड पर सुगम यातायात के लिए तीन फुटओवर ब्रिज बनाने की सिफारिश की गई है। ये अवध बस स्टैंड, बीबीडी और हाईकोर्ट के सामने फुटओवर ब्रिज बनेंगे। इससे पैदल चलने वालों को सड़क पार नहीं करना पड़ेगा।

प्रबल प्रताप सिंह

डीसीपी ट्रैफिक, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें