खाना देर से देने का आरोप लगा की मारपीट
Lucknow News - लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित चुल्हा चौकी रेस्टोरेंट में तीन नशे में धुत युवकों ने खाने की सेवा में देरी पर हंगामा किया। उन्होंने मैनेजर के साथ मारपीट की और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन्हें...
लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित चुल्हा चौकी रेस्टोरेंट में शनिवार रात नशे में धुत पहुंचे तीन युवकों ने खाने की सर्विस में देरी होने का आरोप लगा हंगामा किया। मैनेजर के विरोध करने पर आरोपितों ने पिटाई कर रेस्टोरेंट में तोड़ फोड़ की। मारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रा भी की। पुलिसकर्मियों ने तीनों आरोपितों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मोहनलालगंज के चूल्हा चौकी रेस्टोरेंट पर प्रफुल्ल पाण्डेय मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मनोज के मुताबिक रविवार रात वह रेस्टोरेंट पर थे। इस बीच बार सवार तीन युवक आए और खाना आर्डर किया। इस बीच तीनों रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों से अभद्रता करने लगे। विरोध पर खाने की सर्विस लेट होने का आरोप लगा उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोपितों ने कुर्सियां व अन्य सामान तोड़ दिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक आरोपित विवेक सिंह, शुभम गुप्ता व शिवम सिंह का शांति भंग में चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।