Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThree-Day Shyam Nishanotsav Begins in Tilak Nagar with Devotional Celebrations

श्याम बाबा विराजे दरबार, मीठे-मीठे भजनों की बही बयार

Lucknow News - 50 फुट ऊंचे राजस्थानी दरबार विराजे बाबा श्याम भजनों की गंगोत्री में श्याम भक्तों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
श्याम बाबा विराजे दरबार, मीठे-मीठे भजनों की बही बयार

तिलक नगर स्थित अग्रसेन पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्याम निशानोत्सव शुरू हो गया। राजस्थानी किलानुमा राजदरबार में शुक्रवार को बाबा श्याम की मनोहारी सिद्ध छवि के विराजते ही तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क पुण्य स्थल बन गया। रंगबिरंगी राजस्थानी पगड़ी और स्वर्ण आभूषणों, रत्नजड़ित मोतियों से अलंकृत बाबा की छवि निहारने के लिए भक्तों का तांता लग गया। दिव्य ज्योति के प्रज्जवलन के साथ भजनों की ऐसी बयार बही की देर रात्रि तक भक्त भजनों की गंगोत्री में गोते लगाते रहे। मीठे-मीठे श्याम भजनों पर भक्त खूब थिरके और फूलों की होली खेल फागुन की मस्ती में आनंदित हुए। भक्तिरस से सराबोरा यह नजारा था शुक्रवार को श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से आयोजित 42वें श्री श्याम निशानोत्सव का। यह उत्सव रविवार तक चलेगा।

भजन संध्या शुरू होने से पहले पुरोहितों ने विधि विधान से बाबा का पूजन किया। विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी से मंगलकामना करते हुए दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की। गणेश वंदना के साथ ही भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। जयपुर के भजन गायक संजय पारीक ने बोलो-बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय .... से बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी। दिल्ली के गायक प्रदीप व अवि आशीर्वाद ने आये खाटू धाम से श्याम धणी सरकार, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है... जैसे कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति से श्याम प्रेमियों को आनंदित कर दिया। गायक योगेंद्र अग्रवाल ने साथी हमारा कौन बनेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा .... की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। भजनों की शृंखला से श्याम दरबार का वातावरण भक्तिरस में डूग गया। भजनों की सरिता में श्याम भक्त खूब झूमें। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव व मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, मुकेश अग्रवाल, सचिन कंछल, मोती कंछल, राजरानी अग्रवाल, साक्षी समेत बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

श्याम बाबा के दरबार को निहारते रहे भक्त

ऐशबाग, तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में आठ मोर वाले खंभों पर बने 50 फुट ऊंचे और 111 फिट चौड़े बाबा के सुंदर राजदरबार को भक्त निहारते रह गए। राजस्थानी शैली में बने दरबार की दीवारों पर देवी- देवाताओं की आकृतियां और उस पर रंग बिरंगी लाइटों का मनोहारी संयोजन दरबार को दिव्य बना रहा था। वहीं राजदरबार में विराजी बाबा श्याम की सिद्ध छवि की शोभा देखते ही बन रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें