राजकीय पॉलीटेक्निक के शिक्षकों को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ
Lucknow News - तीन दिवसीय साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का समापन एकेटीयू के इनोवेशन हब में हुआ। अंतिम दिन राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को साइबर...
एकेटीयू के इनोवेशन हब, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय एवं कन्सॉर्श्यम फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से हुई तीन दिवसीय साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला समापन का रविवार को हुआ। कार्यशाला के अन्तिम दिन राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं के शिक्षकों को साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ प्रो. वरुणकुमार अनंतरमन, प्रो. मुकेश कृष्णन, और प्रो. जोसफ रेमंड ने प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि निदेशक इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी प्रो. विनीत कंसल ने साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में प्रवक्ताओं के कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को साइबर सिक्योरिटी के आधुनिक दृष्टिकोण और उसकी प्रासंगिकता से परिचित कराना है। जिससे वे अपने छात्रों को इस क्षेत्र में नई जानकारियां प्रदान कर सकें। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के फंडामेन्टल्स पर ज्यादा जोर देने पर बल दिया। संचालन कर रहे इनोवेशन हब के एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों और प्रवक्ताओं को अपने शोध कार्यों में नए दृष्टिकोण और प्रेरणा प्रदान करते हैं। इस मौके पर एकेटीयू कुलपति प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक अन्नावी दिनेश कुमार, डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश कानपुर के डॉ. आर. वी. सिंह, कन्सॉर्श्यम फॉर टेक्निकल एजुकेशन, तमिलनाडु के निदेशक अलगरसामी, रिसर्च इंजीनियर दिव्यांशु चौहान, मैनेजर वंदना शर्मा और अरुण सिंह यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।