पेपर कप कारखाने सहित तीन बिल्डिंग सील
Lucknow News - हाउस टैक्स बकाए के चलते नगर निगम ने सील कराई बिल्डिंग, कुछ ने मौके पर चुकाया टैक्स तो खोली गयी...
हाउस टैक्स बकाए के चलते नगर निगम ने सील कराई बिल्डिंग, कुछ ने मौके पर चुकाया टैक्स तो खोली गयी सीललखनऊ। प्रमुख संवाददाताहाउस टैक्स बकाए के चलते नगर निगम ने बुधवार को पेपर के कप बनाने वाले कारखाने सहित तीन इमारतों को सील कराया। इसको लेकर लोगों ने कुछ विरोध भी किया। इसके बावजूद दस्ते ने इसे सील करा दिया। फैजाबाद रोड पर भवन संख्या 624डी/32सीसी पर 41,84,144 तथा भवन संख्या 624एफ/042 पर 11,49,183 रुपए हाउस टैक्स बकाया था। कई नोटिस के बावजूद लोगों ने टैक्स नहीं चुकाया। बिल्डिंग स्वामियों को मौके पर भी टैक्स चुकाने का मौका दिया गया लेकिन लोगों ने टैक्स नहीं दिया। इससे कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल ने इन्हें सील करा दिया गया। जोनल अधिकारी जोन छह ने बालागंज में भूखण्ड संख्या 441एनएन/453 पर चल रहे पेपर कप बनाने के कारखाने को सील कराया। इस पर 9,56,740 रुपए हाउस टैक्स बकाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।