बाजारखाला में तीन भाइयों ने पड़ोसी के मकान पर फायरिंग की
एक दिन पहले भी हुआ था विवाद, कोई घायल नहीं बन्दूक का लाइसेंस निरस्त होगा
एक दिन पहले भी हुआ था विवाद, कोई घायल नहीं
बन्दूक का लाइसेंस निरस्त होगा
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
बाजारखाला में आपसी विवाद में तीन भाइयों ने पड़ोसी के घर कई राउण्ड फायर कर दिये और फरार हो गये। इस फायरिंग से अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। एक दिन पहले भी इन दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तब पुलिस ने उनमें समझौता करा दिया था। इस मामले में तीनों भाइयों के खिलाफ बाजारखाला कोतवाली में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई लेकिन सब फरार मिले। पुलिस आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की संस्तुति जिला प्रशासन से करेगी।
भदेवां में रहने वाले शहनवाज का घर के पास ही सैलून है। पड़ोस में ही जैद और उनके भाइयों अकील व आदिल का घर है। इस समय ये तीनों भाई बालागंज में रहने लगे हैं। शहनवाज का कहना है कि सोमवार शाम को जैद उनके घर के बाहर आया। कुछ देर बाद अकील व आदिल भी बाइक से वहां पहुंचे। इन आरोप है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे जैद उनके घर के बाहर आकर खड़ा हो गया। चंद मिनट बाद अकील व आदिल बाइक से आए और लाइसेंसी दोनाली बन्दूक से दो राउण्ड फायर कर दिये। अफरातफरी मचने पर आरोपी वहां से फरार हो गये। इस घटना की सूचना पर एसीपी बाजारखाला विजयराज सिंह व इंस्पेक्टर धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे। एसीपी विजयराज ने शहनवाज से घटना की जानकारी ली।
महिला को मैसेज भेजने का भी विवाद
पुलिस को पता चला कि शहनवाज की एक महिला रिश्तेदार की जैद से दोस्ती है। एक दिन पहले जैद ने इस महिला को कोई खराब मैसेज भेज दिया था। इस महिला ने वह मैसेज शहनवाज के घर के कई सदस्यों को भेज दिया और शिकायत की। इस पर ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर शहनवाज ने जैद के भाई अकील व आदिल को थप्पड़ मार दिया था। इसकी शिकायत हुई थी लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों में समझौता करा दिया था। पर, पिटाई का बदला लेने के लिये ही तीनों भाइयों ने सोमवार को ये फायरिंग की।
रुपयों का भी झगड़ा
एसीपी विजयराज ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच डेढ़ लाख रुपये के लेन-देन का विवाद भी सामने आया है। यह रकम शहनवाज ने दूसरे पक्ष को उधार दी थी। रुपये मांगने को लेकर ही दोनों में विवाद बढ़ता चला गया था। एसीपी ने बताया कि आदिल के नाम बन्दूक का लाइसेंस है। इसे निरस्त करने की संस्तुति जिला प्रशासन से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।