Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThree Arrested for Firing at Coal Supplier s Car Near Apex Trauma Center Juvenile Involved

कोयला सप्लायर की कार पर फायरिंग कर भागे, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीजीआई पुलिस ने एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास कोयला सप्लायर की कार पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक किशोर भी शामिल है। मलिहाबाद पुलिस ने जुआ खेलने के विवाद में मारपीट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:15 PM
share Share

एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास कोयला सप्लायर की कार पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पीजीआई पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। जिसके खिलाफ जूवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उधर, मलिहाबाद पुलिस ने जुआ खेलने के विवाद में सगे भाइयों से मारपीट और फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार नहीं रोकने पर झोंका था फायर

इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बाबूखेड़ा निवासी गौतम रावत और शिवा रावत को गिरफ्तार किया गया। उनके साथ 16 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा गया। पूछताछ में शिवा ने बताया कि गांव में चोरी की कई वारदात हुई थी। इसलिए वह लोग रखवाली के लिए घूम रहे थे। इस दौरान अनजान लोगों को देख कर पूछताछ भी की थी। देर रात एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास एक कार आती हुई दिखाई पड़ी। जिसे रोकने का प्रयास किया था। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इसलिए डण्डा मारने के बाद गेट खोलने का प्रयास किया था। विरोध होने पर फायरिंग की थी। वहीं, वृंदावन सेक्टर-18 निवासी अनवारुल हक ने लूट के इरादे से फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया था।

जुआ खेलने के विवाद में की थी फायरिंग, गिरफ्तार

इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात महेश और उसके भाई के साथ राहुल यादव ने मारपीट की थी। विरोध करने पर आरोपी हवाई फायरिंग कर भाग गया था। शनिवार को गिरफ्तार किए गए राहुल ने बताया कि जुआ खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें