बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के घर से चोरों ने जेवर और नगदी उड़ाई
गोमतीनगर में यूपीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र कुमार के घर पर चोरी हो गई। चोर ने 15 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवर चुराए। घटना 14 नवंबर को हुई जब धर्मेंद्र कार्यालय गए थे और उनकी पत्नी गोरखपुर...
गोमतीनगर स्थित यूपीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर 15 हजार रुपये नगदी और लाखों के जेवर पार कर दिये। तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोमतीनगर के विनीत खंड चार निवासी धर्मेंद्र कुमार यूपीपीसीएल में अधीक्षण अभियंता हैं। धर्मेंद्र के मुताबिक बीते 14 नवंबर को रोज की तरह वह कार्यालय चले गए। पत्नी रीता पासवान पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर गई थी। घर की देखरेख पहले माले पर रहा पेंटर राधेश्याम कर रहा था। शाम को पत्नी ने राधेश्याम को फोन किया तो उसने बताया कि वह हनीमैन के पास कुछ काम से आया है। शाम करीब छह बजे राधेश्याम लौटा तो घर का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी में रखे 15 हजार रुपये और लाखों के जेवर गायब थे। इंस्पेक्टर गोमतीगनर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
चोर ने दो दिन घर पर बोला धावा
हजरतगंज के जापलिंग रोड निवासी अकील अहमद के मुताबिक 13 नवंबर को घर में घुसा चोर 13 हजार रुपये नगदी और एक मोबाइल लेकर भाग गया। एक दिन बाद फिर 15 नवंबर को तड़के घर में घुस आया। सामान बटोर कर वह भागने लगा। इस बीच आहट से उनकी नींद खुल गई। उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की पर वह भाग निकला। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।