Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Target Pharmacy Businessman s Home in Hussain Ganj Steal Jewelry Worth 10 Lakhs and Cash

दवा व्यापारी के बंद घर से 10 लाख के जेवर उड़ाए

Lucknow News - चोरों ने आधे घंटे के भीतर घटना को दिया अंजाम लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज में शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनगंज में शुक्रवार रात चोरों ने दवा व्यापारी के बंद घर को निशाना बनाकर 10 लाख के जेवर व करीब 70 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। आधे घंटे के भीतर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर सरिया व बैग घर में ही छोड़कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हुसैनगंज के उदयगंज निवासी अक्षय वत्स दवा व्यापारी हैं। अक्षय के मुताबिक शनिवार शाम को घर पर ताला लगाकर वह अपनी पत्नी के साथ जरूरी काम से पीजीआई इलाके में गए थे। पांच वर्षीय बच्चे को पास में ही स्थित ससुराल में छोड़ दिया था। रात करीब सवा आठ बजे वह घर पहुंचे तो बाहर और अंदर वाले गेट पर ताला लगा हुआ था। ताला देखकर वह बच्चे को लाने ससुराल चले गए। आधे घंटे बाद पत्नी बच्चे को लेकर घर लौटी तो मेन गेट पर तो ताला लगा था। पर अंदर वाले गेट का ताला टूटा पड़ा था। भीतर गए तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। उसके रखे 10 लाख रुपये के जेवर व 70 हजार रुपये नगदी गायब थी। बेड पर एक नुकीली सरिया और बैग पड़ा था। बैग में थर्माकोले के टुकड़े थे। इंस्पेक्टर हुसैनगंज के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें