दवा व्यापारी के बंद घर से 10 लाख के जेवर उड़ाए
Lucknow News - चोरों ने आधे घंटे के भीतर घटना को दिया अंजाम लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज में शुक्रवार
हुसैनगंज में शुक्रवार रात चोरों ने दवा व्यापारी के बंद घर को निशाना बनाकर 10 लाख के जेवर व करीब 70 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। आधे घंटे के भीतर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर सरिया व बैग घर में ही छोड़कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हुसैनगंज के उदयगंज निवासी अक्षय वत्स दवा व्यापारी हैं। अक्षय के मुताबिक शनिवार शाम को घर पर ताला लगाकर वह अपनी पत्नी के साथ जरूरी काम से पीजीआई इलाके में गए थे। पांच वर्षीय बच्चे को पास में ही स्थित ससुराल में छोड़ दिया था। रात करीब सवा आठ बजे वह घर पहुंचे तो बाहर और अंदर वाले गेट पर ताला लगा हुआ था। ताला देखकर वह बच्चे को लाने ससुराल चले गए। आधे घंटे बाद पत्नी बच्चे को लेकर घर लौटी तो मेन गेट पर तो ताला लगा था। पर अंदर वाले गेट का ताला टूटा पड़ा था। भीतर गए तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। उसके रखे 10 लाख रुपये के जेवर व 70 हजार रुपये नगदी गायब थी। बेड पर एक नुकीली सरिया और बैग पड़ा था। बैग में थर्माकोले के टुकड़े थे। इंस्पेक्टर हुसैनगंज के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।