फिर सक्रिय हुआ टप्पेबाज गिरोह, 48 घंटे बाद में दूसरी वारदात
- एक बच्चे संग पहुंची दो महिलाएं हीरा-पन्ना ज्वेलर्स से ले उड़ी सोने की ब्रेसलेट
शहर में सोने-चांदी की दुकान से जेवर उड़ाने वाला टप्पेबाज गिरोह फिर सक्रिय हो गया। बुद्धेश्वर में शनिवार दोपहर हरिलाल सुनार की दुकान से ज्वेलरी का डब्बा उड़ाने वाले टप्पेबाज का पारा पुलिस राजफाश नहीं कर पाई थी। इस बीच 48 घंटे बाद सोमवार शाम भूतनाथ मार्केट में हीरा-पन्ना ज्वेलर्स की दुकान में एक किशोर के साथ पहुंची दो महिलाएं सोने की ब्रेसलेट ले उड़ी। दोनों सीसी कैमरे में कैद हो गई है। गाजीपुर थाने की पुलिस ने हीरा-पन्ना ज्वेलर्स दुकान के मालिक अक्षत जैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसी फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश में दबिश दे रही है। अक्षत जैन की तहरीर के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 06:30 बजे एक किशोर को लेकर दो महिलाएं दुकान पहुंची। एक महिला लाल और दूसरी नीली साड़ी में थी। दोनों ने बेटे के लिए सोने की ब्रेसलेट दिखाने को कहा। दुकान के कर्मचारी ने कई ब्रेसलेट निकालकर काउंटर पर रखी। दोनों महिलाएं और किशोर ब्रेसलेट देख रही थी। इस दौरान एक कीमती ब्रेसलेट महिला ने चोरी कर ली। बाद में खरीदने का हवाला देकर तीनों चले गए। अक्षत जैन के मुताबिक कुछ देर बाद ब्रेसलेट का बॉक्स चेक किया गया तो उसमें एक कम निकली। सीसी फुटेज चेक की गई उसमें महिला ब्रेसलेट चोरी करते दिखी। मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर तफ्तीश की और फुटेज ले ली। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।