चार दुकानों और दो मकानों में लाखों की चोरी
Lucknow News - - सुशांत गोल्फ सिटी, वृंदावन योजना और नगराम में हुई वारदात लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीदपथ के किनारे अहिरन ढकवा गांव में गुरुवार रात चार दुकानों के ताले तोड़कर चोर नकदी और माल पार कर ले गए। उधर, वृंदावन योजना और नगराम में दो मकानों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर पार कर ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में सीसी कैमरे खंगाल रही है। अहिरन ढकवा गांव में रहने वाले मनोज कुमार की शहीदपथ के पास किराने, संजय यादव और लालू यादव की मिठाई व सुरसजन यादव की पान की दुकान है। गुरुवार रात दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और माल पार कर ले गए। सुबह दुकान के ताले टूटे देखकर लोगों ने सूचना दी। चोरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। वृंदावन योजना सेक्टर आठ में रहने वाले राहुल यादव के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर पार कर ले गए। घटना के समय राहुल जैसलमेल राजस्थान में थे। गुरुवार रात लौटने पर घर का ताला टूटा पड़ा देखकर उन्हें जानकारी हुई। राहुल ने बताया कि चोर चार चूड़ी, तीन जोड़ी पायल, सोने की ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, झुमके, मोबाइल फोन और 10 हजार की नकदी पार कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगराम के समेसी मेला गांव में छत के रास्ते आशू यादव के घर में घुसे चोर बक्से और अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर पार कर ले गए। वारदात के बाद भागते समय चोरों ने आशू यादव और उनके परिवारीजन जिन कमरों में सो रहे थे बाहर से कुंडा लगा दिया। सुबह आंख खुलने पर आशू यादव ने पड़ोसी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञातके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।