Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Break into Property Dealer s Office in Kakori Steal 48 000 and LED TV
प्रापर्टी डीलर के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी
Lucknow News - रविवार रात काकोरी के मौंदा में चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान सिंह यादव के कार्यालय का ताला तोड़कर 48 हजार रुपये और एलईडी टीवी चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Dec 2024 09:47 PM
काकोरी के मौंदा में रविवार रात चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय का ताला तोड़कर 48 हजार रुपये व एलईडी चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में आरोपितों की करतूत कैद नजर आई है। बालागंज के मालापुरम निवासी प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान सिंह यादव के मुताबिक सोमवार को वह मौंदा में स्थित कार्यालय पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। एलईडी टीवी और अलमारी में रखे रुपए 48 हजार रुपये गायब थे। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद नजर आए हैं। इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।