Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThief Steals Jewelry Worth Lakhs and Cash from Woman in Sarojini Nagar

टप्पेबाजों ने महिला के बैग से जेवर व 20 हजार नगदी उड़ाई

सरोजनीनगर में एक महिला के वैन से लाखों रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये नगद चोरी हो गए। दंपति को गाड़ी चेकिंग का झांसा देकर बीच रास्ते उतारा गया। महिला ने बैग खोला तो देखा कि सभी कीमती सामान गायब थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 Oct 2024 09:17 PM
share Share

सरोजनीनगर में टप्पेबाज ने वैन सवार महिला के बैग से लाखों रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये नगदी पार कर दी। इसके बाद गाड़ी चेकिंग का झांसा देकर दंपति को बीच रास्ते उतारकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजनौर के कमलापुर निवासी विनीता राठौर अपने पति नरेंद्र सिंह चौहान के साथ रविवार को उन्नाव स्थित मायके जाने के लिए स्कूटर इंडिया चौराहे से मारुति वैन में बैठी थी। विनीता के मुताबिक वैन में पांच युवक और दो महिलाएं पहले से थी। विनीता बीच वाली सीट पर बैठी थी और उनके तीन बैग सीट के नीचे रखे थे। विनीता के अनुसार जब वह बंथरा थाने से आगे पहुंची थी तभी ड्राइवर ने कहा कि आगे गाड़ी चेक हो रही है। यहीं उतर जाइए थोड़ी देर में आ रहा हूं। वह बैग लेकर वैन से उतर गई। इसी बीच उन्होंने देखा कि उनका बैग किसी चीज से चिपका हुआ है। उन्होंने किसी तरह बैग खोला तो देखा कि हार, झुमकी, तीन अंगूठी, एक चेन, कमरपेटी समेत 20 हजार रुपये नगदी गायब थी। यह देख दंपति के होश उड़ गए। उन्होंने वैन की तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें