Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThief Caught Stealing Copper Pipes from KGMU AC Units

केजीएमयू में एसी की कॉपर पाइप चुराते चोर धरे गए

Lucknow News - लिम्ब सेंटर में देर रात हुई घटना सुरक्षाकर्मियों की चौकसी से पकड़ में आई घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में एसी की कॉपर पाइप चुराते चोर धरे गए

केजीएमयू में एयर कंडीशन (एसी) से आउटडोर के बीच लगे कॉपर पाइप चोरी करते एक चोर धरा गया है। सुरक्षाकर्मी ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राक्टर कार्यालय की टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शुक्रवार रात दो बजे केजीएमयू के लिम्ब सेंटर भवन की है। भवन के पीछे हिस्से में एसी के आउटडोर लगे हैं। एक युवक एसी से आउटडोर के बीच लगे कॉपर की पाइप का काट रहा था। दो एसी की पाइप वह काट चुका था। आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी पहुंचा तो युवक को पाइप चोरी करते देखा। चोर ने भागने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षाकर्मी ने जान की परवाह किए बगैर चोर को धर दबोचा। सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल पर अपने दूसरे साथियों को बुलाया। चोर को पकड़कर प्रॉक्टर कार्यालय ले गए। प्रॉक्टर कार्यालय ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

केजीएमयू में चोरों का गैंग सक्रिय

केजीएमयू में कॉपर पाइप समेत उपकरणों के पुर्जे चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है। एसी में लगा कॉपर पाइप बाजार में काफी महंगा बिकता है। इसे चोरी करना भी मुश्किल नहीं है। लिहाजा चोर कॉपर पाइप चोरी करने में जुटे हैं। केजीएमयू में 1000 से ज्यादा एयरकंडीशन लगे हैं। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि घटना के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें