राज्यसभा सदस्य के घर से डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी
Lucknow News - गौतमपल्ली कोतवाली में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के सुरक्षा अधिकारी ने चार नौकरों पर डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना एक अप्रैल की शाम को हुई, जब उनकी पत्नी लीना सेठ ने...

गौतमपल्ली कोतवाली में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के सुरक्षा अधिकारी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी करने का आरोप है। शक चार नौकरों पर है। विक्रमादित्य मार्ग पर राज्य सभा सदस्य संजय सेठ और शालीमार कार्प लिमिटेड की निदेशक पत्नी लीना का आवास है। इसकी देखरेख सिक्योरिटी अधिकारी राजेश कुमार सिंह करते हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल की देर शाम लगभग 08:30 बजे पहुंचे तो लीना सेठ ने कहा कि दोपहर 1 बजे दिन आफिस शालीमार टाइटेनियम, शालीमार कार्पोरेशन विभूति खण्ड गई थीं।
कुछ देर पहले लौटीं तो कमरे में रखी आलमारी की दराज से 500 के नोटों की एक गड्डी और सोने व हीरे के जेवर गायब थे। दराज पर कुछ निशान मिले। इससे यह साफ है कि कोई नुकीली चीज डालकर दराज को खोलकर रुपये और एक पोटली में रखे सोने व हीरों के गहने चोरी किए गए हैं। इससे पहले होली में भी दराज से 1 लाख रुपये गायब हुए थे।
आवास पर गुलाब सिंह रावत, फूलचन्द्र पाठक, शिवनाथ यादव, सोनू सिंह, शंकर एवं संतोष कार्य करते हैं। कमरे और बाथरूम में साफ-सफाई के लिए गुलाब सिंह रावत, फूलचन्द्र पाठक, शिवनाथ, सोनू व शंकर आते-जाते हैं। गौतमपल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।