Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTheatrical Tribute to Sardar Vallabhbhai Patel s Life in Lucknow

सरदार पटेल के जीवन यात्रा को अभिनय से दिखाया

Lucknow News - लखनऊ में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन यात्रा को नाटक 'राष्ट्रशिल्पी सरदार' के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। यूपी संगीत नाटक अकादमी और मां महेश्वरी सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा आयोजित इस नाटक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सरदार पटेल के जीवन यात्रा को अभिनय से दिखाया

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन यात्रा को नाटक राष्ट्रशिल्पी सरदार के माध्यम से दिखाया गया। यूपी संगीत नाटक अकादमी और मां महेश्वरी सांस्कृतिक सेवा समिति की ओर से नाटक का मंच संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया।

शिवेन्द्र कुमार पटेल के लेखन और निर्देशन में मंचित नाटक में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया गया। जिसमें अपने मामा के विरुद्ध चुनाव में अपने गुरु का समर्थन करना, अपनी जगह अपने भाई को पढाई के लिए विदेश भेजना समेत अन्य प्रसंग शामिल रहे। मंच पर डा.आशुतोष गुप्ता, मनोज तिवारी, केके पाण्डेय, पीयूष राय, राकेश, अरहान, अमित तिवारी, आशीष सिंह, संजय शर्मा, राज दुबे, योगेश शुक्ल, अनूप अवस्थी व शिवेन्द्र पटेल ने प्रभावी अभिनय किया। नाटक को विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस डा. राधेश्याम मिश्रा, अरुण सिन्हा ने भी देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें