नाटक के जरिए हनी ट्रैप से होने वाली समस्याओं पर वार
लखनऊ में एक कदम खुशियों की ओर संस्था ने बाल्मीकि रंगशाला में दो नाटकों 'दिग्दर्शक' और 'फितूर' का मंचन किया। 'दिग्दर्शक' गुरु-शिष्य के रिश्तों पर आधारित है, जबकि 'फितूर' आपराधिक प्रवृत्तियों और हनी...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर से संस्था की ओर से शनिवार को बाल्मीकि रंगशाला में दो नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक प्रियम जानी का लिखा दिग्दर्शक और दूसरा नाटक मो. अनवर बेग रचित फितूर था। दोनो ही नाटकों का निर्देशन चन्द्रभाष सिंह ने किया।
नाटक 'दिग्दर्शक' गुरु और शिष्य के रिश्तों पर आधारित है। नाटक की कहानी थियेटर के एक निर्देशक के जीवन, विचारों, भावनाओं और समर्पण के बारे में है। वहीं नाटक फितूर आपराधिक प्रवृत्तियों में संलग्न लोगों के दिमागी फितूर पर आधारित रहा। नाटक हनी ट्रैप से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए आगाह करता है। मंच पर जूही कुमारी, निहारिका कश्यप, प्रणव श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह, कोमल प्रजापति, करन दीक्षित ने बेहतरीन अभिनय किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।