Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTheater Performances in Lucknow Dikdarshak and Fitoor Highlight Relationships and Social Issues

नाटक के जरिए हनी ट्रैप से होने वाली समस्याओं पर वार

लखनऊ में एक कदम खुशियों की ओर संस्था ने बाल्मीकि रंगशाला में दो नाटकों 'दिग्दर्शक' और 'फितूर' का मंचन किया। 'दिग्दर्शक' गुरु-शिष्य के रिश्तों पर आधारित है, जबकि 'फितूर' आपराधिक प्रवृत्तियों और हनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 10:05 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर से संस्था की ओर से शनिवार को बाल्मीकि रंगशाला में दो नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक प्रियम जानी का लिखा दिग्दर्शक और दूसरा नाटक मो. अनवर बेग रचित फितूर था। दोनो ही नाटकों का निर्देशन चन्द्रभाष सिंह ने किया।

नाटक 'दिग्दर्शक' गुरु और शिष्य के रिश्तों पर आधारित है। नाटक की कहानी थियेटर के एक निर्देशक के जीवन, विचारों, भावनाओं और समर्पण के बारे में है। वहीं नाटक फितूर आपराधिक प्रवृत्तियों में संलग्न लोगों के दिमागी फितूर पर आधारित रहा। नाटक हनी ट्रैप से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए आगाह करता है। मंच पर जूही कुमारी, निहारिका कश्यप, प्रणव श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह, कोमल प्रजापति, करन दीक्षित ने बेहतरीन अभिनय किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें