साइट पर गया युवक लापता,भाई ने पीजीआई कोतवाली पुलिस में तहरीर
Lucknow News - पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 की घटना
- भाई ने पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद
पीजीआई थानाक्षेत्र में साइट पर काम देखने गया रेलिंग ठेकेदार इकलाख खान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 24 घंटे बाद भी उसका सुराग न मिलने पर घरवालों ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
तेलीबाग के खरिका स्थित खान मार्केट निवासी मुर्तजा अली खान भवन निर्माण सामग्री के बड़े कारोबारी हैं। उनका बेटा इकलाख खान (30) रेलिंग ठेकेदार है। भाई इफ्तिखार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे इकलाख वृंदावन योजना के सेक्टर-6 में चल रही अपनी साइट पर मजदूरों को काम समझाने गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिवारीजनों ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर केके मिश्र ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।