फैजाबाद में युवक ने खुद को जिंदा जलाया
रौनाही क्षेत्र के ग्राम सिहैता लोहानी निवासी एक युवक ने पुलिस और ससुराल पक्ष के दवाब में आकर खुद पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली। सोमवार की सुबह ग्राम सिहैता लोहानी निवासी करीब 38 वर्षीय युवक...
रौनाही क्षेत्र के ग्राम सिहैता लोहानी निवासी एक युवक ने पुलिस और ससुराल पक्ष के दवाब में आकर खुद पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली।
सोमवार की सुबह ग्राम सिहैता लोहानी निवासी करीब 38 वर्षीय युवक पवन कुमार सिंह पुत्र गणेश सिंह ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल छिड़कर कर आग ली। आग से जलता देख युवक के परिजनों ने गुहार लगाते हुए उसे बचाने का प्रयास किया। तब तक युवक बुरी तरह से झुलस चुका था। घटना की सूचना यूपी 100 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और परिजनों के सामने युवक ने अपना दर्द बयां करते हुए सुसाइड नोट छप्पर में लिखकर रखने की बात कही। गांव निवासी युवक जोखू कनौजिया ने छप्पर से सुसाइड नोट निकाला जिसे पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस आग से बुरी तरह झुलस चुके युवक को सीएचसी सोहावल ले गई। लेकिन सीएचसी सोहावल पहुंचने से पहले युवक की रास्ते में मौत हो गई।
ग्रामीण और परिवारीजनों के अनुसार मृत युवक की पत्नी रूबी सिंह करीब चार माह पहले खुद को आग लगा ली थी और इलाज दौरान उसकी जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी। इलाज के दौरान पत्नी ने अपने पति को निर्दोष करार दिया था जबकि ससुराल पक्ष के लोग युवक को दोषी मानकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिए थे। इसी मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस युवक के घर दबिश दे रही थी और ससुराल पक्ष के लोगों की तरफ से युवक को लगातार मानसिक प्रताड़ना मिल रही थी। परिवारीजनों और ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक रूप से गरीब युवक ने पुलिस और ससुराल पक्ष से मिल रहे दबाव की वजह से खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले युवक ने अपनी अंतिम इच्छा भी जताई है और पत्नी के कब्र के बगल खुद को दफनाने की बात परिजन और ग्रामीणों से कही है।
रौनाही थाना के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृत युवक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।