The young man entered the ATM booth and hung the machine एटीएम बूथ में घुस कर युवक ने मशीन की हैंग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThe young man entered the ATM booth and hung the machine

एटीएम बूथ में घुस कर युवक ने मशीन की हैंग

Lucknow News - विकासनगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुस कर एक युवक ने कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसा कर मशीन को हैंग कर दिया और रुपये निकालने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 June 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम बूथ में घुस कर युवक ने मशीन की हैंग

विकासनगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुस कर एक युवक ने कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसा कर मशीन को हैंग कर दिया और रुपये निकालने की कोशिश की। बैंक मैनेजर ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

इन्दिरानगर सेक्टर-11 निवासी प्रीति सिन्हा केनरा बैंक, विकासनगर ब्रांच में मैनेजर हैं। उनके मुताबिक ब्रांच के एटीएम बूथ में एक युवक पहुंचा। मौका पाकर उसने मशीन के कैश डिस्पेंसर में प्लास्टिक की स्ट्रिप फंसा दी, जिसके चलते मशीन हैंग हो गई। इस बीच दो लोग मशीन का इस्तेमाल करने आए, जिन्होंने कार्ड लगा कर पिन डाला पर, कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसी होने के चलते रुपये नहीं निकले। बाद में उसी युवक ने स्ट्रिप हटा कर रुपये कैश डिस्पेंसर से खींचने का प्रयास किया, जिसमें वह भी सफल नहीं हो सका। इंस्पेक्टर विकासनगर के मुताबिक बैंक मैनेजर से एटीएम बूथ की सीसी फुटेज मांगी गई है, जिसकी मदद से आरोपी की पहचान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।