एटीएम बूथ में घुस कर युवक ने मशीन की हैंग
Lucknow News - विकासनगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुस कर एक युवक ने कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसा कर मशीन को हैंग कर दिया और रुपये निकालने की कोशिश की।...

विकासनगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुस कर एक युवक ने कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसा कर मशीन को हैंग कर दिया और रुपये निकालने की कोशिश की। बैंक मैनेजर ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इन्दिरानगर सेक्टर-11 निवासी प्रीति सिन्हा केनरा बैंक, विकासनगर ब्रांच में मैनेजर हैं। उनके मुताबिक ब्रांच के एटीएम बूथ में एक युवक पहुंचा। मौका पाकर उसने मशीन के कैश डिस्पेंसर में प्लास्टिक की स्ट्रिप फंसा दी, जिसके चलते मशीन हैंग हो गई। इस बीच दो लोग मशीन का इस्तेमाल करने आए, जिन्होंने कार्ड लगा कर पिन डाला पर, कैश डिस्पेंसर में स्ट्रिप फंसी होने के चलते रुपये नहीं निकले। बाद में उसी युवक ने स्ट्रिप हटा कर रुपये कैश डिस्पेंसर से खींचने का प्रयास किया, जिसमें वह भी सफल नहीं हो सका। इंस्पेक्टर विकासनगर के मुताबिक बैंक मैनेजर से एटीएम बूथ की सीसी फुटेज मांगी गई है, जिसकी मदद से आरोपी की पहचान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।