लॉकडाउन के बाद पहली बार राजधानी में राष्ट्रीय ब्लाइण्ड एवं डेफ जूडो चैंपियनशिप होने जा रही है। इसका आयोजन 18 से 22 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में होगा।
Lucknow News - लॉकडाउन के बाद पहली बार राजधानी में राष्ट्रीय ब्लाइण्ड एवं डेफ जूडो चैंपियनशिप होने जा रही है। इसका आयोजन 18 से 22 मार्च तक केडी सिंह बाबू...
राष्ट्रीय ब्लाइण्ड एवं डेफ जूडो चैंपियनशिप राजधानी में 18 मार्च से
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। लॉकडाउन के बाद पहली बार राजधानी में राष्ट्रीय ब्लाइण्ड एवं डेफ जूडो चैंपियनशिप होने जा रही है। इसका आयोजन 18 से 22 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में होगा। इसमें सीनियर के अलावा जूनियर, सब जूनियर और कैडेट वर्ग के करीब 550 दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित और मूक बधिर जूडोका अपना दमखम दिखाएंगे। ब्लाइंड एंड डेफ जूडो फेडरेशन ऑफ इण्डिया जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है। चैंपियनशिप में करीब 18 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के गद्दों पर होगी चैंपियनशिप
फेडरेशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने बताया कि चैंपियनशिप का यह नवां संस्करण होगा। सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय जूडो मैट्स पर होंगे। जूडोकाओं को वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो सामान्य जूडोकाओं को उपलब्ध होती हैं। पहले दो दिन यानी 18 से 20 मार्च को ब्लाइण्ड की चैंपियनशिप होगी। इसके बाद 21 और 20 मार्च को डेफ की चैंपियनशिप होगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्वालीफाइड अंपायर और रेफरी हिस्सा लेंगे।
राज्य टीम का दावा मजबूत होगा
मेजबान होने के नाते उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप को यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए राज्य टीम के चयन की कवायद एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। अगले सप्ताह बालागंज स्थित सेंट फ्रांसिस डेफ स्कूल में राज्य टीम का चयन किया जाएगा। चुने हुए जूडोकाओं का कम से कम 10 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।