Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThe miscreant stealing the bag and killed the young man with a blade

बैग से सामान चुराने वाले बदमाश ने युवक को मारा ब्लेड

Lucknow News - पुलिस से मदद नहीं मिलने पर खुद ही चोर को तलाशालखनऊ। हिन्दुस्तान संवादचोरी की शिकायत लेकर तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंचे जीजा-साले को पुलिस कर्मियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 April 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस से मदद नहीं मिलने पर खुद ही चोर को तलाशा

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

चोरी की शिकायत लेकर तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंचे जीजा-साले को पुलिस कर्मियों ने खुद ही चोर पकड़ने के लिए कह दिया।पुलिस कर्मियों के कहे मुताबिक वह लोग तेलीबाग टेम्पो स्टैंड पहुंच गए। शक के आधार पर एक संदिग्ध को दबोच लिया।जिस पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद भी युवक ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वृंदावन सेक्टर-सात सी निवासी सिद्धांत पाण्डेय की पत्नी आशु के मायके में वैवाहिक कार्यक्रम है।आशु को लेने के लिए उसका भाई अमेठी निवासी अभिजीत मिश्रा आया था। भाई बहन रविवार दोपहर घर से निकल कर तेलीबाग शनि मंदिर स्थित टेम्पो स्टैंड पहुंचे थे। जहां से वह लोग चारबाग गए थे। अभिजीत के मुताबिक टेम्पो में उनके बैठने के बाद चार युवक घुस आए।जिन्होंने अफरा-तफरी मचा दी। उसी दौरान मौका पाकर चोरों ने बैग में रखे पांच लाख के गहने और 15 हजार रुपये निकाल लिए।अभिजीत और आशु को इसकी भनक नहीं लगी। अमेठी पहुंचने के बाद आशु शादी के कामों में व्यस्त हो गईं। मंगलवार को जरूरत पड़ने पर उन्होंने बैग खोलने का प्रयास किया। तो बैग में च्युंगम चिपकी मिली। बहुत प्रयास के बाद किसी तरह बैग खुला। तो उसमें रखे जेवर और रुपये गायब मिले।जिसकी सूचना आशु ने पति सिद्धांत पाण्डेय को दी। इस बीच अभिजीत बहन को लेकर लखनऊ लौट आए। तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने घटना पर संदेह जताना शुरू कर दिया। फिर सिद्धांत और अभिजीत से खुद ही चोर को तलाशने के लिए कहा।

सर्जिकल ब्लेड से किया हमला

पुलिस से मदद नहीं मिलने पर बुधवार सुबह सिद्धांत साले अभिजीत के साथ तेलीबाग टेम्पो स्टैंड पहुंचे।वह लोग टेम्पो में सवार होने वाले संदिग्ध युवकों को तलाशने लगे। इस बीच अभिजीत की नजर एक युवक पर पड़ी।उन्होंने बहनोई सिद्धांत की मदद से संदिग्ध को पकड़ लिया। घेराबंदी होते देख युवक ने सर्जिकल ब्लेड से अभिजीत पर हमला कर भागने लगा।जिसे सिद्धांत ने दौड़ा कर पकड़ लिया। टेम्पो स्टैंड पर हुए हंगामे की सूचना पर पीजीआई पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। चोरी की वारदात करने वाले बाराबिरवा निवासी रामदयाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में अनिल और वरदान भी शामिल थे। जो फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें