कोरोना के कहर ने 14 को चपेट में लिया
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना के कहर ने 14 चपेट में लियाकोरोना के कहर ने 14 चपेट में लियाकोरोना के कहर ने 14 चपेट में लियाकोरोना के कहर ने 14 चपेट में लियाकोरोना के कहर ने 14 चपेट में लियाकोरोना के...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताडेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 14 नए लोग डेंगू बुखार की जद में आ गए हैं। इनमें एक मरीज की हालत गंभीर होने पर केजीएमयू में भर्ती कराया गया। मरीज को वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया है।फैजुल्लागंज के बसन्त विहार कालोनी निवासी दिनेश अवस्थी (55) को बुखार आ गया। डॉक्टर की सलाह पर परिवारीजनों ने डेंगू की जांच कराई। जांच में डेंगू की पुष्टि की। स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया। फायदा नहीं हुआ। मरीज की हालत गंभीर हो गई। बेहोशी की हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भर्ती किया। फैज्जुलागंज, अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर में कई लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। मरीजों का आंकड़ा 361 के पार पहुंच गया है।54 घरों को नोटिसडेंगू का प्रकोप भले ही बढ़ रहा है लेकिन लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। कूलर का पानी बदलने में आलस कर रहे हैं। नतीजतन कूलर के पानी में डेंगू मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। सीएमओ की टीम को 54 घरों में लार्वा मिले हैं। इन्हें नोटिस जारी की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग नहीं हो रही है। इसकी वजह से मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। त्रिवेणीनगर, गोमतीनगर, डालीगंज के लोगों ने फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव न होने का आरोप लगाया है।कोरोना की तर्ज पर डेंगू की रोकथाम डेंगू की रोकथाम कोरोना मॉडल पर की जाएगी। डेंगू से प्रभावित मरीजों के घर को कंटेमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा। घर के आस-पास डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे पूरी तरह से नष्टï किया जाएगा। फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़ाकव कराया जाएगा। मरीज के आप-पास के लोगों की जांच भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।