Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThe family members did not inform the police the sister again made many allegations

घर वालों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी, बहन ने फिर लगाये कई आरोप

Lucknow News - पुलिस बोली-किसी ने सम्पर्क नहीं किया, न ही तहरीर दी सुसाइड नोट में दो लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 May 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

-बहन ने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही

पुलिस बोली-किसी ने सम्पर्क नहीं किया, न ही तहरीर दी

सुसाइड नोट में दो लोगों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सरकार के सोशल मीडिया सेल में तैनात पार्थ श्रीवास्तव के खुदकुशी के मामले में परिवारीजनों ने शुक्रवार को भी इंदिरा नगर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। हालांकि, पार्थ की बहन शिवानी ने शुक्रवार को भी कई आरोप लगाये। उसने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। भाई ने मीडिया सेल में कार्यरत एक युवती व युवक पर जो आरोप लगाये हैं, उस आधार पर कार्रवाई होनी चाहिये। वहीं पुलिस ने कहा कि तीसरे दिन भी किसी ने उनसे सम्पर्क नहीं किया है। तहरीर मिलेगी तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

इंदिरानगर स्थित वैशाली इन्क्लेव में रहने वाले रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव के बेटे पार्थ श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। उसके कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने अपने साथ काम करने वाले एक सीनियर व एक महिला पर कई आरोप लगाये थे। उसने लिखा था कि ये दोनों उसे प्रताड़ित करते थे। लिहाजा उसकी मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या माना जाये। इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि इसकी सूचना उनके परिवार ने बुधवार को देर से दी थी। अभी तक किसी ने कोई कार्रवाई के लिये नहीं कहा है। वहीं पार्थ की बहन शिवानी श्रीवास्तव ने क‌हा कि उसका भाई की टीम में कुछ गड़बड़ था। इस वजह से वह तनाव में रहने लगा था। घर पर वह गुससे में कई बार कुछ सीनियर का नाम लेकर उन पर आरोप लगाता था। इनसे वह परेशान हो चुका था।

मैसेज क्यों डिलीट किये गये

शिवानी ने सवाल उठाया है कि पार्थ के टिवटर हैंडल से अंतिम समय में किये गये कई मैसेज डिलीट किये। अब ये मैसेज किसने डिलीट किया। यह पता किया जाना चाहिये। पार्थ की खुदकुशी के बाद मोबाइल पुलिस के पास था, फिर ये मैसेज उसकी मौत के बाद किसने और क्यों डिलीट किया। यह सब पुलिस को पता करना चाहिये। पर, पुलिस ऐसा नहीं कर रही है। शिवानी ने कहा कि वह उन सीनियर से पूछना चाहती है कि आखिर उसके भाई ने ऐसा क्या कर दिया था, जिस पर उसने ऐसा कदम उठा लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता ने कमिश्नर से जांच की मांग की

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि पार्थ की आत्महत्या और उसके टिवट को डिलीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जानी चाहिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें