कैब में ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ की
लखनऊ। निज संवाददाता
लखनऊ। निज संवाददाता
नाका कोतवाली में ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कैब ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ड्राइवर युवती को फोन कर धमका रहा है।
राजेंद्रनगर में रहने वाली युवती राजाजीपुरम में ब्यूटी पार्लर चलाती है। शनिवार शाम घर से सैलून जाने के लिए उसने कैब बुक की थी। युवती के मुताबिक कैब में वह अकेले बैठी थी। घर से कुछ दूर पहुंचने के बाद उसका ध्यान कार में लगे व्यू मिरर पर गया। युवती के अनुसार ड्राइवर उसे घूर रहा था। विरोध करने पर आरोपी द्विअर्थी गाने बजाने लगा। जिससे युवती को असहज स्थिति का सामान करना पड़ा। घर से पार्लर पहुंचने तक युवती सहमी रही।
पैनिक बटन से नहीं मिला रिस्पांस
ड्राइवर की हरकतों से परेशान युवती ने कैब कम्पनी की एप में दिए हुए पैनिक बटन का इस्तेमाल किया था। युवती के मुताबिक कई बार पैनिक बटन दबाने के बाद भी मदद नहीं मिली। किसी तरह पार्लर पहुंचने के बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर कैब ड्राइवर की शिकायत की। युवती के मुताबिक पुलिस के आने से पहले ही ड्राइवर कैब लेकर फरार हो गया।
युवती को फोन कर धमकाया
शनिवार को हुई वारदात की शिकायत युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम पर की थी। इस बात की भनक लगने पर ड्राइवर ने अलग-अलग नम्बरों से युवती को फोन कर धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी के साथ ही उसके परिचित भी नम्बर-नम्बर बदल कर धमका रहे हैं।
ड्राइवर की तलाश जारी
इंस्पेक्टर नाका सुजीत दुबे के मुताबिक कैब ड्राइवर की पहचान कमला शंकर मिश्र के तौर पर हुई है। युवती ने चार मोबाइल नम्बरों की डिटेल दी है। जिनसे उसे फोन कर धमकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैब कम्पनी से सम्पर्क कर ड्राइवर की और डिटेल हासिल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।